राहुल गाँधी को जन्मदिन की बधाई । आप बेहद प्यारे इंसान हैं। आपके जन्मदिन पे ईश्वर से मेरी कामना है कि सब लोगों को जैसे नौकरी करने मिलती है वैसे राजनीति करने मिले । मतलब इम्तिहान पास कर के ईमानदारी से बिना बाहुबल के। पोलिटिकल साइंस , इकोनॉमिक्स की पढ़ाई और सिविक्स का ज्ञान ज़रूरी हो न कि छल प्रपंच। राजनीति केवल पब्लिक सर्विस हो न की बपौती ।आप आबाद रहें , खूब आगे बढ़ें, सुरक्षित रहें। आपको देख कर कितने ही मन के हारे हार नहीं मान रहे हैं, वे भी दुबारा पढ़ कर सीख कर सुधार करने की कोशिश में डटे खड़े हैं, आपकी तरह।कँटीली गड़ रही रूढ़ियों के बीच , हरी दूब की नर्म घास हैं राहुल गाँधी, अमर हैं राहुल गाँधी । हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन 🙂।जन्मदिन की जानकारी और तस्वीर दोनों Dr. Nazia Khan जी की वाल पोस्ट से मिली 😊।There is a famous saying that fits on you
“First they ignore you,
then they laugh at you,then they fight you,then you win.”
#राहुलगाँधी #happybday #RahulGandhi