आज एक टिकोला
मेरे मुंडी पर गिरा टून्न
और सहज प्रज्ञा
महज़ प्रज्ञा से
हो गयी प्रज्ञा न्यूटुन्न
😃😃
तीन टिकोले लायी मैं
ऑफिस के बागान से
एक गया डेस्क के नीचे
दो बैठे बैग में आराम से
😄😄
आया आया आया आया
आम का टिकोला आया
काचा आम काचा आम
नाम का टिकोला आया
😃😃
ग्रीन ग्रीन ग्रीन ग्रीन
देखो कित्ता बढ़िया सीन
कच्चा मैंगो बाइट फ्लेवर
टिकोला से आता है सर
😄😄
एक टिकोला टेक्सी में
ऊब डुब करताहै
कभी सर बाहर करता है
कभी हाथ बाहर करता है
😃😃
लल्ल ल ला
लई लई लई लई
ला ला
लल्ल ल ला
लई लई लई लई
ला ला
ब्लैक सॉल्ट के संग
टिकोले तुम चबाना
हाय राम
चटनी भी है बनाना
प्रज्ञा मिश्र
शतदल रेडियो
