शादियों की OTT Release व्यंग्यात्मक तुकबन्दी
ये लोग नई लीक वाले हैं
रणबीर आलिया विक्की कैट के कारण
शादी एल्बम के कांट्रेक्ट
अमेज़न और नेटफ्लिक्स को मिलने वाले हैं।
उधर अम्बानी सोच रहे होंगे
चलो एक बच्चे की शादी बाकी है अभी भी
ये अच्छा आइडिया है
रिलायन्स के ओ टी टी पर
चिल्लर के भाव में प्रसारित करते जाएंगे
निम्न मध्यम वर्ग वालों की शादियां भी
बनाएंगे कम पैसे में उनके रिवाज़ों की फ़िल्म
फिर अमेज़न और नेटफ्लिक्स को
भगा देंगे इस सेक्टर से भी।
इधर भारत के तमाम बिल्लेनर परिवार
कर रहे हैं व्हाट यार व्हाट यार
की अब दोबारा शादी करनी पड़ेगी उन्हें भी
किसी एक विवाह की OTT रिलीज़ तो
होनी चाहिए उनकी भी।
कि अब शादी डॉट कॉम वाले
अपने यू एस पी में ये भी गिनाएंगे
आप इतना पैसा देंगे तो
आपकी भी शादी एमगेज़मेंट प्री पोस्ट
सबकुछ हम भी ओ टी टी पर रिलीज़ कराएंगे
प्रज्ञा मिश्र ८/१२/२०२१