कैसे लिखा जाता है इतिहास?
कैसे बनती हैं तस्वीरें ?
घटित घटनाओं के वर्णन की
कैसे लेता है जन्म
जनांदोलन का सरकारी सच
क्या सत्तासीन के पक्ष में
लिखा जाता है इतिहास?
तस्वीर में दिख रहा है
तो सच ही होगा।
या सच का सोना
झूठ मिलाने से सख्त होगा ?
झूठ के जामे में सच्ची कहानी
नहीं बोलता है इतिहास
केवल सत्ताधारी में
पक्ष में बोलता है इतिहास।
मिथ्या अमर बेल है
आकर्षक है हरी है
ताकत के बूते
सारा सच सोख रही है
सूख रहे हैं जानकार
पुराने सभी वटवृक्ष
नए वर्ल्ड आर्डर में
बताया गया
डंके की चोट पर
सरकारी तौर तरीकों से
स्वर्णिम अक्षरों में
लिखा जा रहा है
नई शिक्षा नीति के
मानकों पर
खरा उतरता
भारत का नया इतिहास
© Pragya Mishra
6/1/2021
बहुत सुन्दर रचना है
LikeLiked by 1 person