मुम्बई की मूसलाधार बारिश में भीगता डूबता है मेरा सनसेट पॉइंट। अपने बेडरूम से भी दुनिया देखते रहने की अपार संभावनाएं हो सकती हैं, न भी हों तो बनाई जा सकतीं हैं और न बने तो लिखी ज़रूर जा सकती है। सम्भवनाएँ तलाश रही हूँ एक कल्पना में जीने की जिसे हकीकत के आस पास जिया जा सके। #बारिश #मुम्बई #भीगाभिगा #मन #बूँदबूँदमें #दर्पण