वे बातें जो नहीं होनी चाहिए थीं,
होनी चाहिए थी उनकी
वीडियो रिकार्डिंग।
आखिर खुद को
पीछे जाते देख तो पाते
बिना मुड़े ही बैक हो जाते
वापिस अपनी बस्ती में
वापिस अपने घेरे में
चादर में ताने देह ।

बस वहीं!
रिकार्डिंग रोक दी जाए।
प्रमाण तोड़ दिए जायें।
इसके आगे का इतिहास
घटित हुआ ही नहीं!
यहाँ गलत कोई फ़साद
कभी हुआ ही नहीं!

पीछे लौटते खुदको
देख लिया हमने
देख लिया सबने
मिटा दिए प्रमाण
अपनी हत्या के,
साथ हुई निर्ममता के,
हमें मुख्य धारा का प्रत्याशी होना है।

Advertisement