थी काली रात और घना *अंधेरा*
फुटपाथों पर शहर सो रहा
सड़क फाड़ कुछ पीपल ठाड़े
चमगादड़ का पसरा पहरा
क्यों री डर कर कतराती है?
जब जब ऐसी निशा छाती है
नई सुबह जल्दी आती है।

यदि आप मेरी ब्लॉग पर नए पाठके हैं तो क्षणिका के बारे में समझने के लिए यहाँ क्लिक करें

*प्रज्ञा*

Advertisement