साइकिल बच्चों की दुमहिया पत्रिका है जो इकतारा इंडिया की तरफ से छपती है। मैं इसकी कहानियाँ मेरे बेटे के साथ बैठ पढ़ती हूँ, उसे साइकिल में दी चित्रकारी बहुत पसंद आती है।

आज नींद से पहले अभिज्ञान ने साइकिल से नरेश सक्सेना लिखित भूत बंगले वाली कहानी सुनी। गर्मी छुट्टी में ऐसी कहानियाँ बड़ी प्रिय होती हैं बच्चों को ।

प्लूटो और साइकिल ने बेड टाइम स्टोरीज़ के लिए अंग्रेज़ी की किताबों पर मेरी निर्भरता खत्म कर दी। हमारा देश भारत भाषा में समृद्ध देश है मेरी इक्षा थी मेरे बच्चे भारतीय भाषा में अच्छी कहानी पहले सुनें। मैं इकतारा के काम से बहुत प्रभावित हूँ और सबको कहूँगी की बच्चों को मार्वेल एवेंजर का दीवाना होने दें लेकिन हमारे होनहार लेखकों की कहानियों का स्वाद भी लगवायें ।

मुझे कहानी सुनाना अच्छा लगता है। कहानी सुनाते मैंने रिकॉर्ड भी किया है। सुनने के लिए यहाँ ड्राइव लिंक क्लिक करें। अपने बच्चों को सुनाएँ छुट्टियों में नई आदत लगायें ।

इकतारा के बारे में और जानने के लिए और उनकी वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक, करें ।

Advertisement