“देखो बच्चे ने सूसू कर दिया कभी तुम भी कपड़ा उठाओ और पोछ दिया करो। अरे सुबह का नाश्ता ही तो है , दूध गर्म करो कॉर्न फ्लेक्स के साथ लेलो। आज दही में जामन तुम लगा दो। स्टैंड में बर्तन कभी तुम भी ठीक किया करो। बच्चे को रात में जग के डायपर बदलना तुम्हारी ड्यूटी। तुम डेली कम से कम एक घंटा बेटे को प्लीज़ पढ़ाया करो।
कहीं बाहर जाओ तो बताओ अब बच्चों को खाना भी डैडी के हाथ से है तो क्या कर सकते हैं , आई अंडरस्टैंड।
अच्छा सुनो आज इसके बाल धोने हैं , इसे पापा के ही हाथ से नहाना अच्छा लगता है, मैंने पढ़ा है लड़के पापा के हाथ से बचपन में नहाया करें तो बड़े होकर सिकोलॉजीकॉली फ्री माइंडेड होते हैं।
सब्ज़ी लाना तुम्हारा काम, फ्रूट्स की क्वालिटी तुम्हे ही अच्छी समझ आती और बारगेनिंग भी तुम ही अच्छी करते तो प्लीज देख लेना। दूध वाले का ऐप डाउनलोड कर लो प्लीज मंथ एन्ड में पेमेंट मत भूला करो। ग्रोसरी के ऑफ़र्ज़ में तुम्हारा ब्रेन थोड़ा फ़ास्ट चलता तो देखो क्या डिस्काउंटेड आफर है। कर लोगे न।
हमारी पॉलिसी के बारे में तुम कुछ सोचते भी हो। कोई फाइनैंशल प्लानिंग है। म्युचुअल फंड्स और इस आई पी से लेकर एल आयी सी और एफ डी तो सब तुम ही देखते हो अब डिले करोगे तो कैसे चलेगा ।
घर में कोई फंक्शन है तो सारा सामान लाना , कपड़ा , लेन देन तो सब तुम्हारी खैर ख्वाह में है तो इसमें मेरी रोक टोक क्या लगाऊं घर के बच्चे लड़कों से लेकर बड़ों का टेस्ट तुम्हे पता है ही , शॉपिंग की ज़िम्मेदारी हर बार की तरह तुम ही लेलो।
राशन क्या आएगा। पकवान क्या बनेंगे । दौड़ दौड़ के बच्चे को गोदी में लेकर बराती कौन क्या खा रहे तुम ही देख सकते हो सारे परिवार की आशा तुम ही से है।
मैं तुम्हारी पूजा कर लूँगी । सारा दिन बनारसी साड़ी और गहने में बिज़ी काजू बर्फी खाके रात में थक सो रहूँगी। कितने काम रहते हैं मुझे 😍।
लाज़वाब
LikeLike
Shukriya
LikeLiked by 1 person
bahut khub. laajwab lekhan.👌👌
LikeLike
आपके कमेंट्स और लाइक्स से हौसला बढ़ता है धन्यवाद
LikeLike