बयालीस सुंदर और प्यारे परिवार
लूट लिए अलगाव वादियों ने,
एकदेश के नाम
आज शहादत हुई है।

घाटी में आज फिर
नया आँकड़ा पार हुआ है
आज शहादत हुई है।

चैनल वाले
सबसे पहले, सबसे पहले
हाँक रहै हैं बाँट रहे हैं दृश्य
विचलित करेंगे ये चित्र की वार्निंग साट कर
क्योंकि आज शहादत हुई है।

चीथड़ों की तस्वीर,
देशभक्ति के नाम पर
नमन और दुखद क्रॉप कर
साझा हो गयी
दिखाओ-दिखाओ ,
देखो बस हाथ दिख रहा है
ओहो ज़रा मुझे भी बताओ
मीडिया को अब आदत हुई है
आज शहादत हुई है।

उम्मीद है एक और शहादत काम आए
कभी तो मौत के सौदागर घाटे में जाएं!

जिन्हें फर्क पड़ गया
वे सिसक के जीते रहेंगे
जो कुछ कर सकते हैं
वे दिनों दिन तर्क करेंगे।
कौन जाने कौन है
और क्या बात दफन करेंगे
घाटी में कफ़न करेंगे।

होगा रुट कॉज़ एनालिसिस
फाइलों में दर्ज होंगे तथ्य
चोरी होगी आग लगेगी
कुछ नामों के निकल जाने पर
स्टेक्स बहुत हाई हैं
पर फिर आज शहादत हुई है।

बहुत जानें जाएंगी,
कुछ इतिहास ज़िम्मेदार कहलायेगा,
कुछ सरकारें राजनीति कर जाएंगी
थोड़ा बढ़ रहा है ,
गहरा रहा है
अंधेरा
घड़ी में तीन बजे हैं,
पता नहीं
घाटी की सुबह कब आएगी!

देश के वीर जवानों की शहादत को मैं इन शब्दों से नमन करती हूँ। फ्लाइट प्रैक्टिस में मरते जवान, यात्रा करते मरते जवान , घटिया उपकरण के चलते मरते जवान, बचाव कार्य में मरते जवान। ये फौलाद की दीवार बहुत मुश्किल तैयार होती है। इसे यूँ ही नहीं गिरने देना चाहिए।
संसाधन का सही उपयोग सही जगह होना चाहिए । जिनके जीने से फर्क नहीं पड़ रहा वो जेड सेक्युरिटी में बुलेट प्रूफ में हैं और जिनके कारण पूरा देश अपनी होली दीवाली मना रहा है उनकी दूसरी सबह का ठिकाना नहीं।

विचार मेरे अपने हैं किसी से प्रभावित या सलाह मशविरा कर के नहीं लिखे गए।

#प्रज्ञा 14 फरवरी 2019
#पुलवामा #कश्मीर #martyr #kashmir #tribute

Advertisement