बयान(Communicate)
बयान करने की ताकत
आदमी के होने के बाद
सबसे बड़ी ताकत होती है
बयान करते रहना चाहिए।
कहानियाँ, ज़िंदगियाँ बयान करने से बनती है
रवानियां, कहानियाँ बयान करने से मिलती हैं
और बयान न करने वालों की
कहानियाँ ही हवा हो जाती है।
अजी इतना ही नहीं
कुलबुलाये निकलने की छटपटाहट में
कहानियाँ कभी तो
दरवाजे की मोजड़ी बन जाती है
तो कभी खूँटी पर का कुर्ता
बयान न करने वालों की तो
हो जाती हैं कहानियाँ लापता ।
#रामकथा #अंकितचड्ढा #रामानुजन #लोककथा