The earRING
यकीन मानिए ये मेज़ मैकडॉनल्ड्स के बाहरी आउटलेट पर रखी काली मेज़ है और जैसे इस जादुई तिलिस्मी दूसरी दुनिया के सामान को इसपर रखते से रंग ही बदल गया।
आँख से देखे तो मेज़ काली , कैमरे से देखें तो लाल। अब आँख दिखायेंगे तो आँख दिखाती है हो जाता। इसलिए कैमरे की फ़ोटो पेश है।
ये मेरे ख्याल से उन एस्ट्रोइड के टुकड़े हैं जो शनि का चक्कर लगाते हैं। कोई मेला था वहाँ पर ,गए थे। लिए चले आये। इसकी लड़ियाँ भी लाये हैं जिनसे ये टूट कर गिरी होंगी । कितना जला होगा पूरा ग्रह की कैसे उसके नग बहाने से झड़ कर धरती की झोली में आ गिरे ।
#प्रज्ञा