पोस्टमैन ! वाट्सअप को खबर दे आओ
वाट्सअप इंडिया तक खबर पहुंचनी चाहिए कि भारत आपका व्यापक यूज़र बेस है तो कृपया यहाँ की संस्कृति से जुड़े पकवान इमोजी में डलवाएं। गुजिया, गुलाबजामुन, जलेबी का भी इमोजी होना चहिए।
खाली 5 लोग तक फॉरवर्ड रेस्ट्रिक्ट करने का नियम हमारे लिए बाकी सब कुछ अदर कंट्री के लिए !
अनार पटाखा, चक्री, सुतली बम पटाखा सब कितना बढियाँ लगेगा इमोजी छोड़ेंगे तो। कितने भारतीय दीवाली के रात में आफिस में बैठ कर व्हाइट कॉलर जॉब के नाम और स्वेच्छा से फर्स्ट वर्ल्ड कंट्री के सूचना प्रौद्योगिकी को संभालने के लिए गुलामी करते बैठेंगे । कितने व्यस्त माँ बाप के बच्चे खाली मोबाइल लेकर बाहर से ऑर्डर कराए हुए खाने को खाते काउच पर शेरवानी पहने पोटैटो बनेंगे काहे की उनके कोई दोस्त नहीं बन पाते वे सेंसिटिव हैं। तो ई सब मोटी जनता का ख्याल वाट्सअप क्यों नही ख्याल रखता । स्टीकर भर से काम नहीं चलेगा । इमोजी चाहिये इन लोग को ।
लहंगा शेरवानी में भी आदमी का फोटो बनवाये , साड़ी में भी महिला को रखिये । पूजा का घण्टी , लछमी जी सब लगाइये इमोजी में, गणेश जी हमारे इंटरनेशनल ख्याति पाए भगवान हैं , कृष्णा जी और बाँसुरी मिसिंग है, सब डाल दीजिए । बहुत बड़ा यूज़र बेस बौराया है आपके लिए उसके बारे में सोचिए।
प्रज्ञा मिश्र
6 nov 2017
#वाट्सअप #watsaap
खुब सुन्दर
LikeLike
पढ़ने के लिए बेहद शुक्रिया नरेन जी
LikeLiked by 1 person