भदेसर कहाँ हो
तुमको लड़की हुई है ।
बीमार सी है
मरने दो!
हमसे नहीं होगा दवा दारू।
दवाई चाहिए ,
खिलौना चाहिए,
स्लेट चाहिए,
कपड़ा दो पायल दो,
खा जाओ माँ बेटी मिलके
लगाएं थप्पड़ !
जाओ घर के अंदर।
कांतिलाल बधाई हो
आपको लड़की हुई है
लक्ष्मी का रूप है
हम सौभाग्य शाली हुए।
अब तो पेटी में साड़ी बंधना शुरू करिये
एक दिन में नहीं जमता है दहेज।
राज करेगी रानी बिटिया
अरे अब जरा बोहोत पढ़ाई भी जरूरी है
कहीं बाहर विदेस का रिश्ता सब न छूट जाए।
सुनिये! ग्रैजुएट तो कम से कम।
बस हो गया अब कॉलेज बन्द
अखबार देखो कैसे एसिड फेंक दिया है
कहाँ क्या करेंगे हम लोग।
पढ़ ली हो तो नौकरी क्या जरूरत है
दामाद जी चाहेंगे वैसा होगा।
नाज़ से पाले तो सर पे चढ़ जाओगी?
संस्कार हीन बना दी ना तुम इसको
शादी बियाह में अपनी चलाओगी!
कम पढ़ा है तो क्या हुआ
सम्पत्ति देखे हैं!
राज करेगी हमारी बिटिया।
जी चार साल में चार बच्चे!
उसपर पर से मार पीट
घर में मजदूर बना दिये आप लोग
क्या नहीं पूरा किये हम लोग
बेटी दिए थे प्यार से
समझने की भूल हुई थी आप से!
अनिल साहब मिठाई खिलाइये भई
अबकी बिटिया आयी है आँगन में!
खुशी से झूम गए हैं
सुधा तो लिस्ट बना रही है
पिंक ये पिंक वो पिंक यहाँ पिंक वहाँ
खूब पढ़ाएंगे पिंकी को
डॉक्टर ही बनेगी हमारी पिंकी!
नहीं टीचर!
शादी के बाद प्रोफेसर अच्छा रहेगा!
बेस्ट है !
सुधा देख लो
पिंकी को क्या गाना डांस सीखना है
रवि को भी
टेनिस और चेस का क्लास लगाना है।
आज पिंकी को जॉब इंटरव्यू पे जाना है,
हार्डवर्किंग हो , नाइस कीप इट उप।
थैंक्स सर!
हे विराज थैंक्स मैन फ़ॉर ड्राइव
चिल आउट करते हैं
तुम्हारा प्रमोशन भी डिसकस करना है।
व्हाट! टीम ईज़ हैविंग ओनली गर्ल्स ।
इसको रिस्क में डालो!
फोन स्पीकर पे है सर,
ओके!
मृणालिनी इज रिलाइबल।
मैरिज के प्लान्स नहीं हैं,
बिजनेस आवर्स में
सिंगल हैंडडली मैनेज करती है
नाईट शिफ्ट भी ओके है
ऑनसाइट भेज सकते हैं।
कैसे हैं मिस्टर मोक्ष,
वैदेही मैडम कहाँ है?
अरे वो बोहोत बिजी रहती है,
फिलहाल हमारा परफ्यूम लाइन है
मस्त सम्भाल रही है,
स्मार्ट वुमन!
मोस्टली मार्केटिंग मैनजमेंट देखती है!
उस पर से पूछिये मत
तृशा की
ड्रॉइंग क्लास
स्विमिंग क्लास
अब आज देख लो साथ गयी है
भरतनाट्यम का फाइनल एग्ज़ाम है।
ये लड़की भी चैन नही धरती है
वैदेही उसके लिए पूरा एक्टिव रहती है
विषारद हो चुका है अभी ही !
शी इज जस्ट थर्टीन!
पता नहीं क्या स्लीप ओवर करते हैं
दोनों लड़कियां यू ट्यूबर बनी मिलती हैं।
इधर माँ उसकी फैमिलीज़ ग्रुप में
लाइक शेयर कमेंट सब्सकराइब खेलती रहती है
मेरा भी यही सब चलता रहता है!
यु नो इट्स कूल!
त्रिशा को पायलट बनना है
एयर फोर्स जॉइन करना चाहती है
लडक़ी रोलर कोस्टर है पुरी
ट्रैकिंग कभी
माउंटेनियरिंग के अवार्ड भी लाती है
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस
में एडमिशन लिया है
देश के ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के
हक़ में एक एन. जी.ओ चलाना चाहती है।
#प्रज्ञा 20 अप्रैल 2018