जहां ज़िन्दगी से कुछ न मांगों

वहां टिफ़िन में दही के साथ कोई

याद से चम्मच रखने वाले मिल जाये

तो भी अमीर होने का एहसास होता है।

बोला तो नहीं था पर जैसे मालूम था

कि हाथ बढ़ा के चेक करेंगे तो रखा ही होगा।

Advertisement